Triumph Speed Twin 1200 Bike Details Review: उनकी मोटरसाइकिल पूरे दुनिया में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि उनकी मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलता है और यह मोटरसाइकिल तो बहुत ज्यादा पावरफुल है क्योंकि 1200 सीसी के इंजन के साथ में आती है और साथ में अधिकतम पावर 100 से ऊपर का जनरेट करती है और भी जानकारी इसके बारे में प्राप्त करेंगे। क्योंकि 15 लाख रुपए से ज्यादा महंगी मोटरसाइकिल को खरीदने से पहले उसके बारे में जानकारी जरूर होना चाहिए क्योंकि इससे सस्ती मोटरसाइकिल मार्केट में अवेलेबल है।
Triumph Speed Twin 1200 का डिजाइन
Triumph Speed Twin 1200 में डिजाइन के रूप में खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है इसीलिए उनकी मार्केट में बहुत ही अच्छी खासी बिक्री होती है और मटेरियल में स्टील का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से बहुत ज्यादा मजबूती प्राप्त होती है और बिल्कुल अलग तरीके के ग्राफिक दिए गए हैं और इंजन का सेटअप बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है और बहुत ही बड़ा डिस्क ब्रेक दिया गया है और साइलेंसर बिल्कुल स्टाइलिश है।
Triumph Speed Twin 1200 का पावर और परफॉर्मेंस
Triumph Speed Twin 1200 में 1200 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 103 का जनरेट करता है जिसकी मदद से आपको पावर के रूप में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होती और अधिकतम टॉर्क 112 न्यूटन मीटर का जनरेट होता है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड बहुत ज्यादा है और इसमें दो सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया है इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया गया है और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसकी मदद से मोटरसाइकिल के टॉप स्पीड 200 से ज्यादा है।
Triumph Speed Twin 1200 का माइलेज और ब्रेक
Triumph Speed Twin 1200 में 1 लीटर पेट्रोल में 15 से 20 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान होता है और पेट्रोल टैंक कैपेसिटी के रूप में 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसकी मदद से बहुत ही लंबा सफर कर सकते हैं और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और फ्रंट ब्रेक डिस्क को बहुत ही बड़ा 320 का दिया गया है और चार पिस्टन कैलीपर दिया गया है और रियल ब्रेक डिस्क 220 का दिया गया है बहुत ही बड़ा डिस्क ब्रेक दिया गया है और दो पिस्टन कैलीपर दिया गया है और 17 इंच एलॉय व्हील फ्रंट में और 17 इंच के एलॉय व्हील रियर में और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन दिए गए हैं।

Triumph Speed Twin 1200 का डाइमेंशन और डिजिटल फीचर
Triumph Speed Twin 1200 का वजन 216 किलोग्राम दिया गया है। सीट हाइट 805 mm दिया गया है। ग्राउंड क्लीयरेंस के बारे में ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है 15 लीटर तो पेट्रोल टैंक व्हीलबेस 1413 दिया गया है और डिजिटल फीचर में इंस्ट्रूमेंट प्लास्टर डिजिटल दिया गया है और स्पीडोमीटर डिजिटल और ऑटो मीटर डिजिटल और डॉट लिमिटेड दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और रेड लाइट एलईडी बल्ब का ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और इस मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत लगभग 16 लाख रुपए है।
Read More:
Aprilia SR 125 Scooter Review: 125 सीसी का सबसे महंगा स्कूटर बिल्कुल भी मत खरीदे
Bajaj Pulser 150 Details Review: 150 सीसी की सबसे ज्यादा फेमस बाइक
Suzuki Gixxer SF 250 Flex Fuel Bike Review:₹300000 की कीमत में सुजुकी की यह मोटरसाइकिल तहलका मचा रही
Suzuki Avenis 125 Scooter Quick Update: दमदार इंजन और दमदार माइलेज और कीमत भी कम
Bajaj Pulser NS400Z Details Review: 400 सीसी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल जिसकी टॉप स्पीड 150 से ज्यादा
Hero Mavrick 440 Most Cheapest 400cc Bike Review: 440 सीसी की सबसे सस्ती और पावरफुल बाइक













Leave a Reply