Bajaj Pulser NS400Z Details Review: बजाज पल्सर के द्वारा निकाला गया 400 सीसी का फेमस मोटरसाइकिल है और इस मोटरसाइकिल की बहुत ही कम कीमत है पहली मोटरसाइकिल है जो 400 सीसी की इंजन में बहुत ही कम रेट में आती है और मोटरसाइकिल माइलेज भी बहुत ही अच्छा निकल कर देती है और भी जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त करेंगे।

Bajaj Pulser NS400Z का डिजाइन
Bajaj Pulser NS400Z एक 400 सीसी की सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल है जिसका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत तरीके किया गया है और मोटरसाइकिल में फ्रंट में बहुत ही बड़ा एलॉय व्हील दिया गया है और बहुत ही बड़ा डिस्क ब्रेक दिया गया है जो मोटरसाइकिल की खूबसूरती बढ़ा देते हैं और साथ में पेट्रोल टैंक का ग्राफिक बिल्कुल अलग तरीके किया गया है और मोटरसाइकिल के इंजन बहुत ही अच्छे तरीके से सेटअप किया गया है और मोटरसाइकिल में ग्राफिक के मामले में बहुत ही एडवांस तरीके से ग्राफिक्स किए गए हैं।
Bajaj Pulser NS400Z का पावर और परफॉर्मेंस
Bajaj Pulser NS400Z में 373 सीसी का इंजन प्रदान किया गया है जो अधिकतम पावर 39 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 35 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और मोटरसाइकिल में सिंगल सिलेंडर का इंजन देखने को मिलता है और इस इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसकी मदद से मोटरसाइकिल 154 की टॉप स्पीड बहुत ही आसानी से पहुंच जाती है और मोटरसाइकिल की माइलेज की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।
Bajaj Pulser NS400Z का ब्रेक और व्हील
Bajaj Pulser NS400Z में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम प्रोवाइड किया गया है और फ्रंट ब्रेक डिस्क 320 मिली मीटर का दिया गया है और रियल ब्रेक डिस्क में 230 मिली मीटर का डिस प्रदान किया गया है और फ्रंट में दो पिस्टन कैलीपर और रियल में एक पिस्टन कैलीपर और 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और 17 इंच एलॉय व्हील बियर में और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और बहुत ही अच्छी क्वालिटी का फ्रंट और एयर सस्पेंशन दिया गया है।
Bajaj Pulser NS400Z का डाइमेंशन और कीमत
Bajaj Pulser NS400Z में बॉडी डायमेंशन के रूप में मोटरसाइकिल का वजन 174 किलोग्राम दिया गया है और सीट हाइट के तौर पर 807 मिलीमीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिली मीटर दिया गया है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर का दिया गया है और रिजर्व फ्यूल 1.9 लीटर का रहता है और सभी प्रकार के डिजिटल फीचर दिए गए हैं जैसे कि स्पीडोमीटर डिजिटल और ऑटोमेटेड डिजिटल और फ्यूल के डिजिटल ऑटो मीटर डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट और हेडलाइट एलईडी बल्ब का ब्रेक आउट एलईडी बल्ब का और मोटरसाइकिल ऑन रोड कीमत लगभग ढाई लाख रूपए है।
Read More:













Leave a Reply